पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में शुक्रवार को मानसा जिला अदालत में अहम सुनवाई हुई।
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में शुक्रवार को मानसा जिला अदालत में अहम सुनवाई हुई। इस दौरान दिवंगत गायक के पिता बलकौर सिंह गवाही देने के लिए अदालत में पेश हुए। साथ ही, वारदात में उपयोग की गई बोलेरो और कोरोला गाड़ियां भी अदालत में पेश की गईं।
दरअसल, पिछली सुनवाई में मानसा कोर्ट ने आदेश दिया था कि घटना के समय उपयोग किए गए वाहनों और संबंधित आरोपियों को अदालत में भौतिक रूप से पेश किया जाए। उसी आदेश के तहत, थाना सिटी वन, मानसा पुलिस ने बोलेरो और कोरोला गाड़ियों को अदालत में प्रस्तुत किया।
पुलिस जांच के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दौरान बोलेरो गाड़ी में प्रियाव्रत फौजी, कुलदीप कशिश, अंकित सिरसा और दीपक मुंडी सवार थे, जबकि कोरोला कार में जगरूप रूपा और मनप्रीत कोसा मौजूद थे, जिन्होंने सीधे गोलीबारी की थी। इस वारदात के बाद पंजाब पुलिस ने अमृतसर में मुठभेड़ के दौरान जगरूप रूपा और मनप्रीत कोसा को मार गिराया था।
मानसा पुलिस ने इस पूरे हत्याकांड में कुल 39 व्यक्तियों को नामजद किया था। इनमें से चार आरोपियों की मौत हो चुकी है, तीन को बरी किया गया है और पांच की गिरफ्तारी अभी बाकी बताई जा रही है।
आज की सुनवाई के दौरान बलकौर सिंह ने अदालत में वारदात में शामिल वाहनों की पहचान की और अपने बयान दर्ज करवाए। उन्होंने न्याय की उम्मीद जताते हुए कहा कि सिद्धू मूसेवाला के लिए वह आखिरी सांस तक लड़ाई जारी रखेंगे। अब सभी की निगाहें मानसा कोर्ट के अगले आदेश पर टिकी हैं, जो इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड की दिशा तय करेगा।