Home Latest News Sidhu Moosewala की हत्या का बदला’… मोहाली में कबड्डी प्लेयर Rana...

Sidhu Moosewala की हत्या का बदला’… मोहाली में कबड्डी प्लेयर Rana Balachauria को बदमाशों ने मारी गोली, बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

81
0

मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की एक टूर्नामेंट में गोली मारकर हत्या कर दी गई.

पंजाब के मोहाली जिले के सोहाना कस्बे में बेदवान स्पोर्ट्स क्लब के चार दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट के मैच के दौरान सोमवार शाम फायरिंग हुई. इस फायरिंग में टूर्नामेंट के आयोजक कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरिया की मौत हो गई. वहीं एक खिलाड़ी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल खिलाड़ी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. राणा बलाचौरिया खुद कबड्डी खिलाड़ी थे. उन्होंने ही बेदवान स्पोर्ट्स क्लब में इस टूर्नामेंट का आयोजन कराया था. उन पर हुए हमले की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है. बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी
बंबीहा गैंग के गोपी घनश्यामपुरिया की ओर से सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया है कि, “आज जो मोहाली में कबड्डी कप में राणा बलाचौरिया का कत्ल हुआ है, उसकी जिम्मेदारी मैं, डोनीबल, सगनप्रीत, मोहब्बत रंधावा, अमर खब्बे, प्रभदासुवाल और कौशल चौधरी लेते हैं. यह (राणा) आदमी हमारे एंटी जग्गू और लॉरेंस के साथ सांझ रखता था. इसने सिद्धू मूसेवाला के कातिल को रहने के लिए जगह दिलवाई थी और खुद उन्हें संभाला था.”

कोई भी जग्गू और हैरी की टीम में न खेले

“आज राणा बलाचौरिया को मारकर हमने अपने भाई सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया. यह काम हमारे भाई मक्खन अमृतसर और डिफॉल्टर करण ने किया है. बाकी आज से सभी प्लेयरों और उनके माता-पिता को एक विनती है कि कोई भी जग्गू और हैरी की टीम में न खेले. वर्ना रिजल्ट ऐसे ही मिलेगा. हमें कबड्डी से कोई एलर्जी नहीं. बस जग्गू और हैरी की कबड्डी में कोई दखल अंदाजी नहीं चाहिए. वेट एंड वॉच.”

नवांशहर के रहने वाले थे राणा बलाचौरिया

पोस्ट के अंत में गोपी घनश्यामपुरिया ग्रुप, मंघनश्यामपुर, दविंदर बंबीहा ग्रुप, पवन शकील, राणा बाई, आफरीदी तूत, मनजोत सिद्धू एचआर और राणा कंदोवाल के नाम लिखे हैं. बता दें कि मृतक कंवर दिग्विजय सिंह उर्फ राणा बलाचौरियागांव चंकोआ, तहसील बालाचौर, जिला नवांशहर के रहने वाले थे. इनके पिता का नाम राजीव कुमार है. बेटे पर फायरिंग की सूचना मिलते ही वह मोहाली के लिए रवाना हो गए.

बाइक से आए थे हमलावर, की अंधाधुंध फायरिंग

राणा बलाचौरिया खुद कबड्डी के प्लेयर थे. सोहना कस्बे के बेदवान स्पोर्ट्स क्लब में उन्होंने एक चार दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन कराया था. इस टूर्नामेंट में कई टीमें भाग ले रही थीं. सोमवार को मैच के दौरान उस समय दहशत फैल गई, जब बाइक पर आए हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. फायरिंग में राणा बलाचौरिया और एक अन्य कबड्डी खिलाड़ी को गोली लगी. घटना की सूचना मिलते ही DSP मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में राणा बलाचौरी की मौत हो गई.

हमलावरों ने राणा बलाचौरिया को बनाया निशाना

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने सीधे राणा बलाचौरिया को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाईं. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जाते समय हवाई फायरिंग करता हुए मौके से फरार हो गए, जिससे मैदान में अफरातफरी मच गई. शुरुआती जांच में मोहाली पुलिस को भी बंबीहा गैंग के हाथ होने का शक था. अब जब गैंग ने जिम्मेदारी ली है तो ये पुख्ता हो गया है कि बंबीहा गैंग ने ही राणा बलाचौरिया को मरवाया है.

हमलावरों की तलाश में जुटी मोहाली पुलिस

मोहाली SSP हरमनदीप सिंह ने बताया कि चार से पांच हमलावरों ने गोलियां चलाईं. इस दौरान राणा बलाचौरिया के सिर में गोली लगी. गोलीबारी में राणा बलाचौरिया की मौत हो गई. SSP ने बताया कि राणा बलाचौरिया की बंबीहा गैंग से दुश्मनी थी. इसी दुश्मनी में इस हत्या को अंजाम दिया गया है. हमारी पुलिस टीम जांच में जुटी है. हमलावरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.

इस साल 4 कबड्डी खिलाड़ियों की हत्या

पंजाब में पिछले कुछ समय में कई कबड्डी खिलाड़ियों पर हमले हुए हैं. इससे कबड्डी खिलाड़ी दहशत में हैं. साल 2025 में ही छह महीने के अंदर चार कबड्डी खिलाड़ियों की हत्या कर दी गई. इनके नाम सोनू नोलटा (जून महीने में मर्डर), तेजपाल सिंह (अक्टूबर महीने में मर्डर), गुरविंदर सिंह (नवंबर महीने में मर्डर) और अब दिसंबर में राणा बलाचौरिया को गोली मार दी गई. तेजपाल सिंह लुधियाना का रहने वाला था, वहीं गुरविंदर सिंह लुधियाना का था. इन दोनों को भी गोली मारी गई थी. गुरविंदर सिंह की हत्या की जिम्मेदारी तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में पंजाब में 9 कबड्डी खिलाड़ियों की हत्या हो चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here