Home Latest News Sunjay Kapur Death की असली वजह आई सामने, UK पुलिस ने मेडिकल...

Sunjay Kapur Death की असली वजह आई सामने, UK पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट की जारी

7
0

करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर के निधन की असली वजह सामने आ गई है।

 बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर के निधन से हर कोई हैरान रह गया था। बिजनेसमैन संजय की मौत लंदन में पोलो खेलते समय हो गई थी। पहले खबरें आई थी कि संजय की मौत मधुमक्खी के डंक मारने के बाद हार्ट अटैक से हुई है। अब एक बार फिर से संजय की मौत की वजह सुर्खियों में आ गई है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार संजय की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है। यूके मेडिकल अफसरों ने संजय की तीसरी पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को पत्र लिखकर मौत का असली कारण बताया है।

क्या है मौत की असली वजह?

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार संजय कपूर की मौत किसी आपराधिक या साजिश के तहत नहीं हुई थी, बल्कि ये नेचुरल डेथ थी। ब्रिटेन के कोरोनर कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें लेफ्ट वेंट्रिकुलर हाइपरट्रॉफी (LVH) और इस्केमिक हृदय रोग था। LVH में दिल की बाईं ओर की मांसपेशी मोटी हो जाती है, जिससे खून पंप करना मुश्किल हो जाता है। ये दिक्कत आमतौर पर हाई ब्लड प्रेशर या दिल पर ज्यादा दबाव पड़ने की वजह से होती है।

यूके पुलिस ने जांच की बंद

संजय कपूर अपनी पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। वो बिजनेस जगत के जाने-माने बिजनेसमैन थे। वहीं करिश्मा कपूर के एक्स पति होने के नाते भी वो चर्चाओं में रहे हैं। बता दें संजय की मां रानी कपूर ने यूके पुलिस को पत्र लिखकर अपने बेटे की मौत की आपराधिक जांच करने का आग्रह भी किया था। वहीं अब मौत की असली वजह सामने आने के बाद यूके पुलिस ने संजय की मौत की जांच भी बंद कर दी है।

कब हुआ निधन?

बता दें संजय कपूर का निधन 12 जून को यूके में पोलो खेलते हुआ था। रिपोर्ट्स के अनुसार कहा गया था कि उन्हें पोलो खेलते हुए हार्ट अटैक आ गया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। अपने पीछे वो 30,000 करोड़ की संपत्ति छोड़कर गए हैं। जिसे लेकर उनके परिवार में फिलहाल विवाद छिड़ा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here