Home Latest News T20 World Cup 2026 से पहले New Zealand को बड़ा झटका,...

T20 World Cup 2026 से पहले New Zealand को बड़ा झटका, चोटिल हुआ मैच विनर खिलाड़ी

9
0

T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है।

 T20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है और उससे पहले न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है। इसी बीच कीवी टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। बता दें कि टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज और मैच विनर माने जाने वाले एडम मिल्ने चोट के कारण T20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। लेकिन आपको बता दें कि मिल्ने इस टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्हें ये चोट SA20 में मैच खेलने एक दौरान लगी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का आधिकारिक बयान
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जानकारी देते हुए बताया कि एडम मिल्ने के बाएं हैमस्ट्रिंग में गंभीर चोट पाई गई है, जिसके चलते वह ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह 31 वर्षीय तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है।
मिल्ने को रविवार को SA20 मैच के दौरान यह चोट लगी थी, जिसके बाद स्कैन में इसकी गंभीरता सामने आई। काइल जैमीसन फिलहाल भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम के साथ मौजूद हैं। इससे पहले उन्हें भारत और श्रीलंका में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए ट्रैवलिंग रिजर्व के तौर पर चुना गया था।
कोच रॉब वाल्टर ने जताया दुख
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच रॉब वाल्टर ने एडम मिल्ने के बाहर होने पर निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा, “हम सभी एडम के लिए काफी दुखी हैं। उन्होंने टूर्नामेंट की तैयारी के लिए कड़ी मेहनत की थी और SA20 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए खेले गए आठ मैचों में वह शानदार फॉर्म में नजर आए थे। यह उनके लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण समय है और हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।” साथ ही उन्होंने काइल जैमीसन को एक बेहतरीन विकल्प बताते हुए कहा कि यह टीम के लिए राहत की बात है कि वह पहले से भारत में मौजूद हैं और पेस अटैक का अहम हिस्सा हैं।
भारत ने पहले मैच में बनाई बढ़त
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 जनवरी को खेला जाएगा। नागपुर में हुए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here