Home Latest News Tarn Taran बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई: पिस्तौल के पुर्जे...

Tarn Taran बॉर्डर पर BSF की बड़ी कार्रवाई: पिस्तौल के पुर्जे और पाकिस्तानी गोला-बारूद बरामद

21
0

भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा को लेकर तैनात बीएसएफ जवानों ने बड़ी कार्रवाई की।

भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा को लेकर तैनात बीएसएफ जवानों ने बड़ी कार्रवाई की। बता दें कि तरनतारन ज़िले में हथियारों की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। सीमा सुरक्षा बल ने दो अलग-अलग घटनाओं में पिस्तौल के पुर्जे और पाकिस्तान निर्मित ज़िंदा कारतूस जब्त किए हैं।
ड्रोन से गिराई गई संदिग्ध वस्तु मिली
बीएसएफ द्वारा जारी बयान के अनुसार, नौशेरा ढल्ला गांव के पास जवानों को एक प्लास्टिक की बोतल मिली जो पीले रंग के टेप में लिपटी हुई थी और इसमें एक धातु का लूप लगा था। बोतल में पिस्तौल की स्लाइड असेंबली मौजूद थी। प्रारंभिक जांच से संकेत मिलता है कि यह बोतल ड्रोन की मदद से भारत में गिराई गई थी।
राजोके गांव के खेत में मिला गोला-बारूद
आज सुबह, एक संदिग्ध ड्रोन गतिविधि पर नज़र रखते हुए, बीएसएफ जवानों ने तरनतारन के राजोके गाँव से सटे एक खेत से 9 मिमी कैलिबर के 75 ज़िंदा कारतूसों से भरा एक पैकेट सफलतापूर्वक जब्त किया। गोला-बारूद पर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की मुहरें लगी थीं, जिससे भारतीय धरती पर आतंकी गतिविधियों की योजना बना रहे पाक प्रायोजित तत्वों की संलिप्तता की पुष्टि होती है।
आतंकी मंसूबों पर फिरा पानी
बीएसएफ अधिकारियों का मानना है कि यह तस्करी सीमा पार बैठे आतंकी नेटवर्क की ओर से की गई थी, जिसका मकसद भारत में किसी आतंकी घटना को अंजाम देना हो सकता था। जवानों की सतर्क निगरानी और तेज कार्रवाई से इस साजिश को वक्त रहते विफल कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here