Home Latest News Varinder Ghuman की मौ+त का असल सच आया सामने

Varinder Ghuman की मौ+त का असल सच आया सामने

31
0

अस्पताल में मशहूर बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मण का सर्जरी

अमृतसर के फोर्टिस अस्पताल में मशहूर बॉडीबिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मण का सर्जरी के बाद निधन हो गया। परिवार ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया और विरोध प्रदर्शन किया।
अस्पताल के मेडिकल स्टेटमेंट के अनुसार, 6 अक्टूबर को घुम्मण के कंधे में दर्द पर जांच की गई थी। 9 अक्टूबर को उन्हें आर्थ्रोस्कोपिक रोटेटर कफ रिपेयर सर्जरी कराई गई। सर्जरी सफल रही, लेकिन लगभग 3:35 बजे उन्हें अचानक कार्डियक एरिथमिया हुआ। सभी प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और शाम 5:36 बजे उन्हें मृत घोषित किया गया। फोर्टिस अस्पताल ने इस नुकसान पर गहरी संवेदना व्यक्त की और परिवार के प्रति हमदर्दी जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here