पंजाब में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है।
पंजाब में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। राज्य में अगले दो दिनों के दौरान बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 11 और 12 सितंबर को पंजाब के कई जिलों में हल्की से भारी बारिश हो सकती है। इससे एक ओर किसानों को राहत मिलेगी, वहीं दूसरी ओर बाढ़ प्रभावित इलाकों में हालात बिगड़ने की आशंका भी बनी हुई है।
नदियों का जलस्तर घटने से राहत
पिछले कुछ दिनों में राज्य की नदियों के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई थी, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी। वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी बारिश कम होने के कारण वहां बने बांधों का जलस्तर लगातार घट रहा है। इससे पंजाब में बाढ़ का खतरा कुछ हद तक कम हुआ है। हालांकि, आने वाली बारिश ने लोगों की चिंता फिर बढ़ा दी है।
किन जिलों में होगी बारिश?
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार यानी 11 सितंबर को पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर समेत 13 जिलों में बारिश की संभावना है। इसके अलावा गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला और मोहाली के कई इलाकों में भी बारिश हो सकती है।
गुरुवार 12 सितंबर और शुक्रवार 13 सितंबर को भी बारिश का असर जारी रहेगा। इस दौरान अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, लुधियाना, एसएएस नगर (मोहाली), फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर, मानसा और बरनाला जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
सतर्क रहने की अपील
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। बारिश के दौरान निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। वहीं, ग्रामीण इलाकों में खेतों और कच्चे रास्तों पर आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। राज्य सरकार और प्रशासन ने भी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।