वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारतीय महिला मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है।
लिवरपूल में इन दिनों वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप चल रही है। जिसमें भारतीय महिला मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। भारत की बेटियों ने अब देश के लिए 4 मेडल पक्के कर दिए हैं। जैस्मिन लैम्बोरिया वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय बनीं। इसके बाद नूपुर श्योरण ने भी फाइनल में जगह बनाई। अब इन दोनों मुक्केबाजों से देश को गोल्ड मेडल की उम्मीद होगी। वहीं मीनाक्षी हुड्डा ने सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के लिए चौथा मेडल पक्का कर दिया है।
फाइनल में पहुंची जैस्मिन और नूपुर
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारतीय महिला मुक्केबाज जैस्मिन लैम्बोरिया का सामना वेनेजुएला की अल्काला से हुआ था। जैस्मिन ने सेमीफाइनल में अल्काला को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जिसके बाद अब जैस्मिन का फाइनल में सामना पेरिस ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट जूलिया स्जेरेमेटा से होगा।
वहीं नूपुर ने महिला 80 किलोग्राम वर्ग में तुर्की की सेमा दूततास को 5-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल में शुरुआत से ही नूपुर तुर्की की मुक्केबाज पर हावी रही। इससे पहले 80 किलोग्राम वर्ग में ही भारत की पूजा रानी ने देश के लिए एक मेडल पक्का कर लिया था।
सेमीफाइनल में पहुंची मीनाक्षी
वहीं महिला 48 किलोग्राम वर्ग में भारत की मीनाक्षी ने इंग्लैंड की एलिस पंपफ्रे को सर्वसम्मति से 5-0 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। जिसके बाद सेमीफाइनल में अब मीनाक्षी का सामना सिल्वर मेडलिस्ट मंगोलिया की लुत्साइखान्य अल्तांतसेट्सेग के साथ होगा।
भारतीय पुरुष मुक्केबाजों का खराब प्रदर्शन
जहां वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की बेटियों ने देश का मान बढ़ाया है तो वहीं भारतीय पुरुष मुक्केबाजों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। भारतीय पुरुष मुक्केबाजों का 10 सदस्यीय स्क्वाड साल 2013 के बाद से अब बिना किसी पदक के वापस लौट चुका है। कोई भी भारतीय पुरुष मुक्केबाद इस चैंपियनशिप में मेडल नहीं जीत पाया है।