Home Latest News Year Ender 2025: साल 2025 में इन 7 क्रिकेटरों ने की सबसे...

Year Ender 2025: साल 2025 में इन 7 क्रिकेटरों ने की सबसे ज्यादा कमाई, संन्यास के बाद भी विराट सबसे आगे

34
0

साल 2025 क्रिकेट के लिहाज से रिकॉर्ड और कमाई दोनों के मामले में खास रहा।

इस साल न सिर्फ मैदान पर बड़े-बड़े कीर्तिमान बने, बल्कि क्रिकेटरों की कमाई ने भी नए स्तर छुए। क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता, IPL की मोटी रकम और ब्रांड एंडोर्समेंट ने खिलाड़ियों को करोड़पति बना दिया। खास बात यह रही कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बावजूद विराट कोहली कमाई के मामले में सबसे आगे रहे। आइए जानते हैं साल 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दुनिया के 7 क्रिकेटरों के बारे में…
विराट कोहली

विराट कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर रहे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2025 में उनकी कुल कमाई 250 से 300 करोड़ रुपये के बीच रही। IPL से उन्हें करीब 21 करोड़ रुपये मिले, जबकि BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से 7 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। इसके अलावा बड़े-बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों और बिजनेस इन्वेस्टमेंट ने उनकी कमाई को और बढ़ा दिया। संन्यास के बाद भी विराट की ब्रांड वैल्यू में कोई कमी नहीं आई।
रोहित शर्मा
दूसरे स्थान पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा रहे। साल 2025 में रोहित की कुल कमाई लगभग 150 से 180 करोड़ रुपये आंकी गई। IPL और BCCI कॉन्ट्रैक्ट से ही उन्होंने करीब 23 करोड़ रुपये कमाए। इसके अलावा कई नामी कंपनियों के विज्ञापनों से भी रोहित को भारी रकम मिली।
ऋषभ पंत
तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे। पिछले कुछ वर्षों में ऋषभ पंत की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है, जिसका असर उनकी कमाई पर भी दिखा। साल 2025 में उन्होंने करीब 100 से 120 करोड़ रुपये कमाए। उनकी आय का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और IPL कॉन्ट्रैक्ट से आया।
जसप्रीत बुमराह
चौथे स्थान पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रहे। बुमराह की कमाई के मुख्य स्रोत IPL, BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और विज्ञापन रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2025 में उन्होंने लगभग 90 से 110 करोड़ रुपये की कमाई की।
हार्दिक पांड्या
पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रहे। अपनी शानदार लाइफस्टाइल, महंगी घड़ियों और फैशन सेंस के लिए मशहूर हार्दिक पांड्या ने इस साल 80 से 100 करोड़ रुपये कमाए। IPL, टीम इंडिया की सैलरी और ब्रांड प्रमोशन उनकी कमाई का बड़ा जरिया रहा।
श्रेयस अय्यर
छठे स्थान पर श्रेयस अय्यर रहे। भारतीय टीम में उनकी जिम्मेदारियां बढ़ने के साथ-साथ उनकी कमाई में भी इजाफा हुआ। वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने साल 2025 में करीब 70 से 85 करोड़ रुपये की कमाई की।
पैट कमिंस

सातवें नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस रहे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कॉन्ट्रैक्ट के साथ-साथ IPL ने उनकी कमाई को मजबूत किया। साल 2025 में पैट कमिंस की कुल कमाई 60 से 75 करोड़ रुपये के बीच रही, जिसमें से करीब 18 करोड़ रुपये उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद से IPL कॉन्ट्रैक्ट के तौर पर मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here