मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है।
मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश पहुंचे और 3 से 4 राउंड फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया और लोग दहशत में आ गए। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
घटना के वक्त घर पर नहीं थे एल्विश यादव
पुलिस के अनुसार, फायरिंग की घटना उस समय हुई जब एल्विश यादव अपने घर पर मौजूद नहीं थे। इस दौरान घर पर केवल उनकी मां और केयरटेकर थे। गनीमत रही कि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। फिलहाल, एल्विश यादव विदेश में हैं।
पुलिस जांच में जुटी
फायरिंग की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना के पीछे कौन लोग शामिल हैं और इसकी वजह क्या थी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
परिवार में दहशत का माहौल
बता दें कि फायरिंग की इस वारदात ने एल्विश यादव के परिवार को बुरी तरह डरा दिया है। अभी तक न तो पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है और न ही एल्विश या उनके परिवार ने इस घटना पर कुछ प्रतिक्रिया दी है।
फाजिलपुरिया पर भी हमला
गौरतलब है कि 14 जुलाई 2025 को शाम करीब 5:50 बजे गुरुग्राम के SPR रोड पर अज्ञात बदमाशों ने गायक राहुल फाजिलपुरिया के घर पर भी फायरिंग की थी। अब दो बड़े सोशल मीडिया स्टार्स पर एक महीने के भीतर हुई इन वारदातों ने सभी को चौंका दिया है।
कई विवादों को लेकर चर्चा में आए एल्विश
दरअसल, एल्विश यादव अपने यूट्यूब व्लॉग्स और रोस्ट वीडियोज़ के लिए जाने जाते हैं। उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। एल्विश पहले भी कई विवादों को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं। उन पर रेव पार्टियों और सांप के जहर वाले मामलों में शामिल होने, चुम दरंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, राजस्थान पुलिस पर झूठे दावे करने और कभी-कभी मारपीट, बयानबाज़ी या धमकी देने के आरोप लग चुके हैं। फाजिलपुरिया का नाम भी सांप के जहर वाले मामले में उनकी संलिप्तता के तौर पर लिया गया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर तो लगातार एक्टिव रहते ही हैं, इसके अलावा वह एक वेब सीरीज़ की शूटिंग भी कर रहे हैं। हाल ही में वह लाफ्टर शेफ शो में नज़र आए थे।