Home Latest News Zila Parishad- Block Samiti Election 2025: बिना वोटर ID भी डाल सकेंगे...

Zila Parishad- Block Samiti Election 2025: बिना वोटर ID भी डाल सकेंगे वोट, जानें मान्य दस्तावेज

18
0

पंजाब स्टेट इलेक्शन कमीशन ने मतदाताओं को बड़ी राहत दी है।

पटियाला ज़िले में होने वाले ज़िला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों को लेकर पंजाब स्टेट इलेक्शन कमीशन ने मतदाताओं को बड़ी राहत दी है। बता दें कि आयोग द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार ज़िले में ज़िला परिषद की 23 सीटों और 10 ब्लॉक समितियों के अंतर्गत 184 ज़ोनों के लिए मतदान 14 दिसंबर 2025 को कराया जाएगा।

चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी मतदाता के पास वोटर आईडी कार्ड (EPIC) नहीं है, तो भी वह अन्य वैध पहचान पत्रों के आधार पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकता है।

वैकल्पिक पहचान पत्रों को मिली मान्यता

डिप्टी कमिश्नर एवं ज़िला चुनाव अधिकारी डॉ. प्रीति यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान से किसी भी पात्र मतदाता को वंचित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कई बार वोटर किसी कारणवश मतदान के दिन अपना वोटर आईडी साथ नहीं ला पाता, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उसे वोट देने से रोका जाए।

इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य चुनाव आयोग ने कुछ वैकल्पिक पहचान पत्रों की सूची जारी की है, जिनमें से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदाता वोट डाल सकता है।

इन दस्तावेजों से कर सकेंगे मतदान

मतदाता निम्नलिखित पहचान पत्रों में से किसी एक को दिखाकर मतदान कर सकते हैं:

आधार कार्ड

मनरेगा जॉब कार्ड

बैंक या डाकघर द्वारा जारी पासबुक

श्रम विभाग का हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड

ड्राइविंग लाइसेंस

पैन कार्ड

आरजीआई/एनपीआर के तहत जारी स्मार्ट कार्ड

भारतीय पासपोर्ट

राशन कार्ड या नीला कार्ड

फोटोयुक्त पेंशन प्रमाण पत्र

केंद्र या राज्य सरकार, पीएसयू या पब्लिक लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी पहचान पत्र

दिव्यांगजनों के लिए जारी विशिष्ट पहचान पत्र।

मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान द्वारा जारी छात्र पहचान पत्र।

परिवार की पहचान भी मान्य मानी जाएगी।

जिला चुनाव अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि परिवार के मुखिया के पास इनमें से कोई भी वैध पहचान पत्र है, तो उसे पूरे परिवार की पहचान के रूप में स्वीकार किया जा सकता है।

मतदाताओं से की गई अपील

डॉ. प्रीति यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे 14 दिसंबर को बिना किसी डर या संकोच के अपने नज़दीकी पोलिंग स्टेशन पर पहुँचें और लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर पात्र मतदाता का वोट सुरक्षित रूप से दर्ज किया जाएगा और उसकी पूरी गिनती होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here