Home Latest News आज पूरे पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ के कारण 7...

आज पूरे पंजाब में भारी बारिश का अलर्ट, बाढ़ के कारण 7 गांवों का भारत से संपर्क टूटा

60
0

पंजाब में आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

पंजाब में आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यह अलर्ट पंजाब के 9 जिलों के लिए जारी किया गया है, जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले कुछ दिनों में हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश का असर पंजाब में भी देखने को मिला है।
रणजीत सागर डैम और भाखड़ा डैम का जलस्तर बढ़ने के कारण लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। रणजीत सागर से छोड़े गए पानी के कारण रावी नदी में बाढ़ आ गई है। इसका असर पठानकोट में ज्यादा देखने को मिला। गुरदासपुर के 7 गांवों का भारत से संपर्क टूट गया है। इसके साथ ही फाजिल्का के बाढ़ प्रभावित इलाकों के स्कूलों में 28 अगस्त तक छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
सतलुज का जलस्तर सामान्य
इसके साथ ही भाखड़ा से छोड़े गए पानी का असर सतलुज में भी देखने को मिल रहा है। हालांकि सतलुज का जलस्तर फिलहाल सामान्य बना हुआ है। हरिके हेडवर्क्स से छोड़े गए पानी का असर तरनतारन, फिरोजपुर और फाजिल्का इलाकों में देखने को मिला है। लोगों का कहना है कि 11 अगस्त से लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं। नावों से दो मिनट का सफ़र तय करने में एक घंटा लग जाता है। खाने-पीने का सामान और राशन घर ले जाने के लिए उन्हें बार-बार गांव से बाहर आना पड़ता है।
आज पूरे राज्य में बारिश की संभावना
पंजाब के सभी जिलों में आज बारिश की संभावना है। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, हुशियारपुर, रूपनगर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में बारिश की संभावना है। जबकि बाकी सभी जिले येलो अलर्ट पर हैं। यानी पूरे राज्य में सामान्य से ज़्यादा बारिश होने की संभावना है।
जबकि कल और मंगलवार को बारिश की चेतावनी सिर्फ़ पठानकोट और गुरदासपुर तक ही सीमित रहने वाली है। वहीं, बुधवार को मौसम सामान्य होने के बाद 29 अगस्त से एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होगा। जिसके बाद पठानकोट, गुरदासपुर, हुशियारपुर और रूपनगर में बारिश की संभावना है।
पंजाब के अधिकांश जिलों में भारी बारिश
सोमवार शाम 5 बजे तक राज्य के अमृतसर में 20.6 मिमी, लुधियाना में 7.2 मिमी, पठानकोट में 37 मिमी, फिरोजपुर में 55.5 मिमी, हुशियारपुर में 20 मिमी, रूपनगर में 5.5 मिमी और मोहाली में 10.5 मिमी बारिश हुई।
सामान्य से काम हुआ तापमान
इसके बाद भी तापमान में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, लेकिन यह तापमान सामान्य से 2.4 डिग्री कम दर्ज किया गया। इसके साथ ही मोहाली में अमृतसर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा अमृतसर में तापमान 25.4 डिग्री, लुधियाना में 25 डिग्री, पटियाला में 30 डिग्री, पठानकोट में 24 डिग्री और उत्तर प्रदेश में बठिंडा में 28.5 डिग्री दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here