Home Latest News गुरमीत खुड्डियां ने वैटर्नरी पॉलीक्लीनिक में 56 लाख रुपए की X-Ray मशीन...

गुरमीत खुड्डियां ने वैटर्नरी पॉलीक्लीनिक में 56 लाख रुपए की X-Ray मशीन का उद्घाटन किया

171
0

पंजाब के पशुपालन, कृषि, डेयरी विकास व मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आज सरकारी वैटर्नरी पॉलीक्लिनिक में राज्य की पहली पशुओं

 पंजाब के पशुपालन, कृषि, डेयरी विकास व मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आज सरकारी वैटर्नरी पॉलीक्लिनिक में राज्य की पहली पशुओं के लिए डिजिटल एक्स-रे की सुविधा की शुरूआत की। उनके साथ पटियाला के विधायक अजीतपाल सिंह कोहली, समाना के विधायक चेतन सिंह जौड़ामाजरा और जिला योजना समिति के चेयरमैन तजिंदर मेहता भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि पटियाला के सरकारी वैटर्नरी पॉलीक्लिनिक में 56 लाख रुपए की अत्याधुनिक 800 एम.ए.एस. एक्स-रे मशीन लगाई गई है, जो राज्य में सबसे पहली है।
उन्होंने कहा कि यह मशीन पशुओं की श्वास संबंधी समस्याओं, हड्डियों की बीमारियों, पेट के कैंसर और अन्य प्रकार के कैंसर की सही और समय रहते पहचान में बहुत सहायक सिद्ध होगी। इस मौके पर पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण पंजाब को भारी नुक्सान हुआ है और अब तक लगभग 20,000 करोड़ रुपए के नुक्सान का अनुमान लगाया गया है और 5,000 एकड़ में फसलें बर्बाद हुई हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर नवनीत कौर सेखों, पशुपालन निदेशक डा. परमजीत सिंह वालिया, डिप्टी डायरैक्टर डा. बिक्रमजीत सिंह, डिप्टी डायरेक्टर रौणी फार्म डॉ. राजीव गोरवर, विाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here