कोलकाता के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में गुवाहाटी से कोलकाता के बीच चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत के लिए एक बड़ी सौगात मानी जा रही है। रेल मंत्री ने बताया कि यह सेवा अगले 15 से 20 दिनों के भीतर, यानी 18 या 19 जनवरी के आसपास शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से इस ट्रेन के उद्घाटन का अनुरोध किया गया है और अगले 2-3 दिनों में इसकी सटीक तारीख की घोषणा कर दी जाएगी।
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में मिलेगा स्थानीय स्वाद का खाना
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन में मिलने वाले खाने को लेकर भी अहम जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को उनकी यात्रा की शुरुआत के हिसाब से स्थानीय स्वाद वाला भोजन दिया जाएगा। उन्होंने बताया, गुवाहाटी से चलने वाली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में असमी (असमिया) खाना मिलेगा। कोलकाता से रवाना होने वाली ट्रेन में बंगाली खाना परोसा जाएगा। इस फैसले का मकसद यात्रियों को स्थानीय संस्कृति और स्वाद से जोड़ना है।
16 डिब्बों वाली ट्रेन, 823 यात्रियों की क्षमता
रेल मंत्री ने बताया कि यह वंदे भारत स्लीपर ट्रेन 16 डिब्बों वाली होगी और इसमें कुल 823 यात्री सफर कर सकेंगे।
ट्रेन की प्रमुख विशेषताएं
-डिजाइन स्पीड: 180 किलोमीटर प्रति घंटा
-फिलहाल परिचालन गति: 120 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा
-यह ट्रेन असम और पश्चिम बंगाल के कई जिलों से होकर गुजरेगी, जिससे दोनों राज्यों के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।
हवाई सफर से काफी सस्ता होगा वंदे भारत का किराया
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का किराया हवाई यात्रा की तुलना में काफी कम रखा गया है, ताकि मिडिल क्लास लोग भी आरामदायक सफर कर सकें।
अनुमानित किराया (भोजन सहित)
-थर्ड एसी: लगभग ₹2,300
-सेकंड एसी: लगभग ₹3,000
-फर्स्ट एसी: लगभग ₹3,600
-उन्होंने बताया कि गुवाहाटी से कोलकाता का हवाई किराया आमतौर पर 6,000 से 8,000 रुपये तक होता है, जबकि ट्रेन से यात्रा कहीं ज्यादा किफायती होगी।
थर्ड एसी में सबसे ज्यादा डिब्बे
रेल मंत्री ने बताया कि इस स्लीपर ट्रेन में यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए थर्ड एसी के ज्यादा डिब्बे रखे गए हैं।