थाना सदर पुलिस ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया।
थाना सदर पुलिस ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। यहां एक लकड़ी का मिस्त्री, जिसे घर में फर्नीचर बनाने का काम दिया गया था, उसने परिवार के साथ विश्वासघात करते हुए परिवार की महिला और उसकी बेटियों की नहाते हुए की वीडियो बना ली और ब्लैकमेल कर अवैध संबंध बनाए। आरोपी की पहचान गुरदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस को दिए बयानों में महिला ने बताया कि करीब तीन साल पहले 2022 में पीड़िता के घर पर फर्नीचर बनाने का काम शुरू किया गया था। इस दौरान महिला का पति खेतों में काम करने चला जाता था और बच्चे पढ़ाई के लिए घर से बाहर चले जाते थे। अकेलेपन का फायदा उठाते हुए आरोपी ने चालाकी से बाथरूम में हिडन कैमरे फिट कर दिए और उनका लिंक अपने मोबाइल से जोड़ लिया।
करीब एक महीने बाद आरोपी ने महिला को घर पर अकेले देख उसकी नहाते समय की वीडियो और तस्वीरें दिखाईं। ये देखकर महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई। आरोपी ने खुलासा किया कि उसने न केवल महिला बल्कि उसकी बेटियों के भी वीडियो बना रखे हैं। इसके बाद आरोपी ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया और अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। पीड़िता ने शुरू में डर के कारण चुप्पी साध ली लेकिन आरोपी लगातार ब्लैकमेल करता रहा। वह महिला को धमकाने लगा कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। दबाव और जबरदस्ती के चलते महिला डिप्रेशन का शिकार हो गई और उसकी सेहत लगातार बिगड़ती चली गई।
वर्ष 2025 में जब महिला की हालत ज्यादा खराब हो गई, तब भी आरोपी ने उसे होटल में बुलाकर जबरन संबंध बनाए। इसके बाद महिला ने आरोपी से मिलना बंद कर दिया तो उसने बच्चों की फोटो और कुछ वीडियो वायरल कर दिए और आगे भी धमकियां देने लगा। आखिरकार आरोपी की ब्लैकमेलिंग और जबरदस्ती से तंग आकर महिला ने साहस दिखाते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज करवा दी। शिकायत मिलने पर थाना सदर पुलिस ने आरोपी गुरदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। केस के जांच अधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि आरोपी गुरदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे कल को अदालत में पेश किया जाएगा।