Home Latest News बांके बिहारी मंदिर में VIP कल्चर किया गया खत्म, दर्शन करने का...

बांके बिहारी मंदिर में VIP कल्चर किया गया खत्म, दर्शन करने का भी बढ़ाया जाएगा समय

148
0

मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर आई है।

 मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई समिति ने मंदिर में दर्शन और सुरक्षा को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं। जहां, बांके बिहारी मंदिर में वीआईपी कल्चर खत्म कर दिया गया है। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति ने यह फैसला लिया है। इसके अलावा अब दर्शन का समय भी बढ़ने जा रहा है।
वीआईपी पर्ची से दर्शन होंगे बंद
अब बांके बिहारी मंदिर में किसी भी श्रद्धालु को वीआईपी पर्ची (VIP Pass) से दर्शन करने की सुविधा नहीं मिलेगी। हर भक्त को सामान्य लाइन से ही भगवान के दर्शन करने होंगे।
दर्शन का समय बढ़ाया जाएगा
बैठक में सबसे बड़ा फैसला दर्शन के समय को बढ़ाने का रहा। गर्मी के दिनों में: श्रद्धालुओं को 3 घंटे ज्यादा दर्शन का समय मिलेगा। सर्दियों में भक्तों को ढाई घंटे अतिरिक्त दर्शन करने का अवसर मिलेगा। इस फैसले से भीड़ का दबाव कम होगा और ज्यादा श्रद्धालु आसानी से भगवान के दर्शन कर पाएंगे।
मंदिर में लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा
समिति ने यह भी तय किया है कि मंदिर में लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा शुरू की जाएगी। इससे वे लोग भी भगवान बांके बिहारी के दर्शन कर सकेंगे जो मंदिर तक नहीं पहुंच पाते।
सुरक्षा व्यवस्था होगी और मजबूत
अभी तक मंदिर की सुरक्षा निजी गार्ड्स के हाथों में थी। लेकिन अब यह जिम्मेदारी पूर्व सैनिकों या किसी नामी सिक्योरिटी एजेंसी को सौंपी जाएगी। इससे मंदिर परिसर की सुरक्षा और भी पुख्ता होगी।
पूर्व जस्टिस अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक
यह बैठक हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंदिर प्रबंधन से जुड़े कई अधिकारी भी शामिल रहे। कुल मिलाकर 9 बड़े फैसले लिए गए, जिनमें दर्शन और सुरक्षा से जुड़े नियम सबसे महत्वपूर्ण रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here