Home Latest News भारत-पाक मैच के बाद पाकिस्तान में मचा बवाल, PCB ने उठाया ये...

भारत-पाक मैच के बाद पाकिस्तान में मचा बवाल, PCB ने उठाया ये बड़ा कदम, जानें पूरा मामला

72
0

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भारत की दमदार जीत से ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि मैच के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से परहेज किया। इस घटना के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आधिकारिक तौर पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में विरोध दर्ज कराया है।
भारत ने दर्ज की शानदार जीत
टीम इंडिया ने एशिया कप के इस छठे मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाज़ी और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने यह मुकाबला आसानी से अपने नाम किया। जीत का छक्का सूर्या ने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जड़ा, लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने सबका ध्यान खींचा।
“नो हैंडशेक” बना विवाद की जड़
मैच खत्म होते ही पाकिस्तान के खिलाड़ी मैदान पर खड़े होकर भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का इंतजार करते रहे, लेकिन भारतीय खिलाड़ी बिना कोई हैंडशेक किए सीधे पवेलियन की ओर बढ़ गए। खासकर सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने हाथ मिलाने की परंपरा को नजरअंदाज करते हुए मैदान छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और इसे लेकर क्रिकेट जगत में दो राय बन गई हैं।
PCB का आधिकारिक विरोध
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस घटना को खेल भावना के खिलाफ बताते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल में आधिकारिक शिकायत दर्ज की है। PCB के अनुसार, “भारतीय खिलाड़ियों का यह व्यवहार अनस्पोर्टिंग है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की भावना के विपरीत है। इसी के साथ ही PCB ने अपने कप्तान को पोस्ट मैच सेरेमनी में भी नहीं भेजा।
भारत का अगला मुकाबला
टीम इंडिया अब अपना तीसरा ग्रुप मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलेगी, जिसमें वह जीत के साथ सुपर-4 में जगह पक्की करने की कोशिश करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here