भ्रष्टाचार मामले में विधायक रमन अरोड़ा सहित सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत बढ़ी
भ्रष्टाचार मामले में विजीलैंस की ओर से गिरफ्तार किए गए हलका जालंधर सैंट्रल के विधायक रमन अरोड़ा, नगर निगम की इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर, एटीपी सुखदेव विशिष्ट व रमन अरोड़ा के करीबी महेश मखीजा की एडीशनल सैशन जज जसविंदर सिंह की अदालत में पेशी हुई । विधायक रमन अरोड़ा जेल से वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से अदालत में पेशी हुई, जबकि नगर निगम की इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर एटीपी सुखदेव विशिष्ट व रमन अरोड़ा के करीबी महेश मखीजा की फिजिकल पेशी हुई। अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया, अब इन सभी को 20 अगस्त को दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। इस दौरान अदालत ने निगम इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर को आरोपपत्र की कॉपी भी सौंपी।