मोहाली में सोहाना कबड्डी कप में फायरिंग की बड़ी वारदात हुई है।
इस फायरिंग में राणा बलचौरिया की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इस कबड्डी कप में पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख के आने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही कबड्डी कप में जमकर फायरिंग हो गई। इस फायरिंग के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 82 के ग्राउंड के बैदवान स्पोर्ट्स क्लब सोहाना की तरफ से 4 दिन का कबड्डी मैच हो रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश सेल्फी लेने के बहाने प्रमोटर और कोच राणा बलचौरिया के पास पहुंचे थे और इसी दौरान उन्होंने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गए हैं। घायल अवस्था में कोच को इलाज के लिए फोर्टिस में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इस मामले में बंबीबा गैंग का हाथ सामने आया है। हालांकि बदमाश मौके से फरार हो गए हैं।







































