पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का औपचारिक शुभारंभ किया।
पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया का औपचारिक शुभारंभ किया। इस योजना के पहले ही दिन 1480 परिवारों ने इस योजना के लिए अपना नाम दर्ज करवाया। इसके अंतर्गत राज्य के तीन करोड़ निवासियों को 10 लाख रुपए तक का कैशलेस इलाज मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री , जिनके साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य कुमार राहुल और एस एच ए की सीईओ संयम अग्रवाल भी मौजूद थे, ने बताया कि इस रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का ऑनलाइन उद्घाटन राज्य स्वास्थ्य एजेंसी (एस एच ए ) कार्यालय से किया गया। इस परियोजना की शुरुआत दो ज़िलों—तरनतारन और बरनाला—से की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले ही दिन 1480 परिवारों ने इस योजना के लिए अपना नाम दर्ज करवाया।