क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा लुधियाना के बिजनेसमैन लविश ओबरॉय के साथ शादी के बंधन में बंध गई है।
क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की बहन कोमल शर्मा लुधियाना के बिजनेसमैन लविश ओबरॉय के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। लविश लुधियाना से अमृतसर बारात लेकर पहुंचे, जहां कपल ने वेरका बाइपास स्थित गुरुद्वारा बाबा श्री चंद जी टाहली साहिब में लावां फेरे लिए। शादी में पंजाब CM भगवंत मान, नवजोत सिंह सिद्धू सहित कई महान हस्तियों ने शिरकत की।
बहन की शादी में शामिल नहीं हो पाए अभिषेक
फिलहाल क्रिकेटर अभिषेक शर्मा अपनी बहन की शादी में मौजूद नहीं रहे, क्योंकि वह कानपुर में ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत-ए के बीच दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में खेल रहे थे। अभिषेक की बहन कोमल शर्मा ने बताया, ”यह मेरे लिए बहुत अच्छा दिन है। मैं आज शादी के बंधन में बंध रही हूं। मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं। मुझे अपने भाई की याद आ रही है।”
हल्दी और मेहंदी में हुए थे शामिल
अभिषेक शर्मा शादी में तो शामिल नहीं हो सके लेकिन इससे पहले लुधियाना में हुए शादी से जुड़े कार्यक्रमों जैसे हल्दी और मेहंदी में उन्होंने जमकर मस्ती की। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी सामने आईं थी। यहां तक कि उनके कोच और पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी उन रस्मों में शामिल हुए थे।