Home Latest News समराला कोर्ट ने पंजाबी गायक Guru Randhawa को भेजा सम्मन, 2 सितंबर...

समराला कोर्ट ने पंजाबी गायक Guru Randhawa को भेजा सम्मन, 2 सितंबर को कोर्ट में पेशी

22
0

पंजाबी गायक गुरु रंधावा को समराला कोर्ट द्वारा सम्मन भेजा गया है।

पंजाबी गायक गुरु रंधावा को समराला कोर्ट द्वारा सम्मन भेजा गया है। जिसमें, समराला वासी राजदीप सिंह मान ने आपत्ति जताई थी कि गायक ने अपने नए गाने ‘सिरा’ में एक आपत्तिाजनक लाइन का इस्तेमाल किया है। जिस पर समराला कोर्ट ने गुरु रंधावा को सम्मन भेजकर 2 सितंबर को कोर्ट में पेश होने के लिए लिखा है। एडवोकेट गुरबीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि पंजाबी गायक गुरु रंधावा का नया गाना ‘सिरा’ आया है। उन्होंने कहा कि गाने में गुरु रंधावा ने गाया है कि असी जट्टां दे काके हां, सानू गुढ़ती ‘च अफीम मिलदी ए। जिस पर आपत्ति जताते हुए राजदीप सिंह मान ने याचिका दायर की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here