Home Latest News सांसद संत सीचेवाल के अधिकारियों को निर्देश; बुड्ढा दरिया में गोबर फैंकने...

सांसद संत सीचेवाल के अधिकारियों को निर्देश; बुड्ढा दरिया में गोबर फैंकने वालों पर सख्त कार्रवाई करो

16
0

बुड्ढा दरिया को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रयास तेज करते हुए राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने सोमवार को जमालपुर

बुड्ढा दरिया को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रयास तेज करते हुए राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने सोमवार को जमालपुर स्थित सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट में समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बुड्ढा दरिया में गोबर फैंकने की प्रवृत्ति को तुरंत रोका जाए। गोबर फैंकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। सांसद सीचेवाल ने कहा कि लक्ष्य गांव वलीपुर तक बुड्ढा दरिया की सफाई का है और यह कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि यदि आवश्यकता पड़े तो उल्लंघन करने वालों पर पर्यावरण मुआवजा (ई.सी) भी लगाया जाए ताकि गोबर फैंकने की समस्या पर पूर्ण रूप से रोक लग सके।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इसी प्रकार औद्योगिक कचरे को बिना ट्रीटमैंट किए दरिया में डालने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। संबंधित विभागों को लगातार निगरानी रखने और उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक में नगर निगम के एडीशनल कमिश्नर परमदीप सिंह, ए.सी.ए. (ग्लाडा) ओजस्वी अलंकार, डीएसपी कुलवंत सिंह, एसई एकजोत सिंह सहित पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड तथा नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सांसद सीचेवाल ने बताया कि गोबर की डंपिंग न केवल बुड्ढा दरिया को प्रदूषित कर रही है, बल्कि इससे एफ्लुएंट ट्रीटमैंट प्लांट (ईटीपी) और सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट (एसटीपी) की कार्यप्रणाली भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने अधिकारियों को बायोगैस प्लांट स्थापित करने के कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
सांसद सीचेवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार ह्यरंगला पंजाब बनाने के लक्ष्य की ओर बढ़ रही है। उन्होंने अपील की कि नागरिक, सरकार और प्रशासन मिलकर पर्यावरण संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयास करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण छोड़ा जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे किसी भी क्षेत्र या उद्योग के विरोधी नहीं हैं लेकिन किसी को भी बुड्ढा दरिया में कचरा फैंकने की अनुमति नहीं दी जा सकती। इसके पश्चात सांसद सीचेवाल, एडीशनल कमिश्नर परमदीप सिंह और अन्य अधिकारियों ने ताजपुर रोड स्थित बुड्ढा दरिया के किनारे पौधारोपण भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here