Home Latest News ‘सीएम साहब, बदला लेना है तो मेरे दफ्तर आओ’, करूर भगदड़ के...

‘सीएम साहब, बदला लेना है तो मेरे दफ्तर आओ’, करूर भगदड़ के बाद एक्टर विजय की पहली प्रतिक्रिया

6
0

तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की घटना में 41 लोगों की मौत हो गई।

 तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ की घटना में 41 लोगों की मौत हो गई। इस दुखद घटना पर अभिनेता और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के नेता विजय ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि वे इस घटना से बहुत दुखी और सदमे में हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी मैं आपसे अनुरोध करता हूं मेरे किसी कार्यकर्ता को नुकसान न पहुंचाए, अगल बदला लेना है तो आप मेरे दफ्तर आ जाओ।
इस घटना ने सभी को बहुत प्रभावित किया 
विजय ने बताया कि उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए सही जगह चुनी थी और पुलिस से अनुमति भी ली थी ताकि सभी समर्थकों की सुरक्षा हो सके। इसके बावजूद ये दुखद हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि इस घटना ने सभी को बहुत प्रभावित किया है। विजय ने अपने समर्थकों के प्रति अपनी चिंता जताई और कहा कि वे उनकी सुरक्षा के लिए पूरी जिम्मेदारी लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे जल्द ठीक हो जाएंगे।
जल्द ही सच सबके सामने आएगा
विजय ने राजनीतिक विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दल इस घटना का गलत फायदा उठाने के लिए पिछले पांच महीने से प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि जल्द ही सच सबके सामने आएगा और उनकी पार्टी पर कोई गलत आरोप साबित नहीं होगा।
सीएम साहब, बदला लेना है तो मेरे दफ्तर आओ: विजय 
मुख्यमंत्री को सीधे संबोधित करते हुए विजय ने कहा, “अगर कोई मुझसे बदला लेना चाहता है तो मैं घर नहीं जाऊंगा, बल्कि अपने दफ्तर में ही डटा रहूंगा। सीएम साहब, अगर बदला लेना है तो मेरे दफ्तर आओ।” उन्होंने कहा कि उनकी राजनीतिक यात्रा अब और भी मजबूत और साहसी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here