पंजाब के सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह ने आज नाभा के अस्पताल का दौरा करके डेंगू के केसों की स्थिति का जायजा लिया।
पंजाब के सेहत मंत्री डा. बलबीर सिंह ने आज नाभा के अस्पताल का दौरा करके डेंगू के केसों की स्थिति का जायजा लिया। इस मौके सिविल अस्पताल में डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया गया व मरीजों से बातचीत की। इस मौके उनके साथ विधायक गुरदेव सिंह देव मान भी मौजूद रहे। उन्होंने डंेगू हॉटस्पॉट क्षेत्र बौड़ा गेट का भी दौरा किया जहां उन्होंने शहर वासियों को सावधानी बरतने की अपील करते कहा कि गमलों, फ्रिज ट्रे, कुलर, टायरों या किसी भी अन्य कंटेनर में पानी इकट्ठा न होने दिया जाए।
सेहत मंत्री ने बताया कि वह दिन में दो बार डेंगू की स्थिति का सेहत विभाग के अधिकारियो से जायजा ले रहे हैं। सेहत मंत्री ने बताया कि सेहत सेवाओं को और मजबूत करने के लिए हाल ही में तकरीबन 500 नए डॉक्टर सरकारी सेवा में शामिल हुए हैं जिसमें पटियाला जिला में 33 डाक्टर नए ज्वाइन हुए हैं। 500 नर्सो की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है और नवंबर में 500 और नर्सो के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। इस मौके नाभा के विधायक गुरदेव सिंह देव मान, एसडीएम नाभा इस्मत विजय सिंह, डा. वीनू गोयल एसएमओ भी मौजूद रहे।