Punjab E News:कोरोना महामारी की वजह से उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर ‘‘Council for the Indian School Certificate Examinations" (CISCE) ने 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया और छात्रों के बाद में परीक्षा देने के विकल्प को भी वापस ले लिया है। वहीं बोर्ड के सचिव जेरी अराथून ने इसकी घोषणा की। बता दें की पिछले हफ्ते ही बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। वहीं CISCE ने घोषणा की थी कि 10वीं कक्षा के छात्रों को बाद में परीक्षा देने या वैकल्पिक मानदंडों के आधार पर उनके मूल्यांकन करने का अवसर मिलेगा।
CISCE के सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अराथून ने कहा की देश में कोरोना महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए, CISCE ने 10वीं कक्षा की परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया और छात्रों के लिए पहले घोषित विकल्प वापस ले लिया गया है। हमारे छात्रों और शिक्षण संकाय की सुरक्षा और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए सबसे महत्त्वपूर्ण है कि कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित करने के लिए एक निष्पक्ष मानदंड तैयार करने के वास्ते प्रतिबद्ध हैं और परिणाम घोषित करने की तारीख बाद में तय की जाएगी।