Punjab E News:कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के चलते बोर्ड परीक्षाओं के बाद अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने JEE Main की परीक्षा भी स्थगित करने का फैसला किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बारे में निर्देश जारी करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को फिलहाल JEE Main की परीक्षाएं न लेने का निर्देश दिया है। बता दें की JEE Main की यह परीक्षाएं अप्रैल यानी इसी महीने में होनी थी। वहीं शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक स्थिति सामान्य होने पर ही जब भी परीक्षा ली जाएगी तो उस से 15 दिन पहले छात्रों को परीक्षा की तारीख के बारे में सूचित किया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस विषय में जानकारी देते हुए कहा की JEE Main 2021 अप्रैल सत्र की तारीख बाद में घोषित की जाएगी।