Punjab E News:लूट और चोरी की वारदातें आए दिन बढ़ती ही जा रही हैं पिस्तौल दिखा कर किसी को लूटना यह बात मानो जैसे की आम बात हो गई हो। है फगवाड़ा के नजदीक ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां एक किराना दुकान पर है चार लुटेरों ने पिस्तौल दिखा कर दुकानदार से करीब 25 से 30 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए।
जानकारी देते हुए दुकान के मालिक योगेश ने बताया कि उसका बेटा दुकान पर बैठा हुआ था कि तीन युवक दुकान के अंदर आए जबकि एक युवक दुकान के बाहर खड़ा हुआ था तीन युवकों ने आकर पहले एप्पल जूस की बोतल मांगी बोतल निकालने के लिए दुकानदार का बेटा दूसरी साइड गया उसी दौरान युवकों ने रिवाल्वर निकाल ली और गले में पड़े 25 से ₹30000 निकाल लिए फिर वो लोग फरार हो गए यह सारी घटना बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।
वहीं थाना सिटी के एसएचओ सरबजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक दुकान पर कुछ युवक आकर दुकान से नकदी लेकर फरार हो गए हैं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की रही है दुकानदार के बयान दर्ज कर जल्द ही रोगियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।