अमेरिकी यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन के लिए होने वाले टेस्ट SAT (स्क्लैस्टिक असेसमंट टेस्ट) के स्कोर के जरिए अब भारत की कई टॉप की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन मिल सकता है। SAT कराने वाली अमेरिकी संस्था ‘कॉलेज बोर्ड’ ने हायर एजुकेशन में ऐडमिशन प्रक्रिया को सरल बनाने और हर स्टूडेंट की पहुंच तक हायर एजुकेशन लाने के मकसद से अमेरिका की कई यूनिवर्सिटी के साथ ही भारत की भी कई प्राइवे्ट यूनिवर्सिटी के साथ अलायंस किया है।