नेरचौक में कई सावर्जनिक स्थानों पर लगे गंदगी के ढेर
PunjabENews(PoojaMandyal)
हिमाचल प्रदेश में जहां हर ज़िला की नगर निकायों को शहरी विकास विभाग के निर्देशानुसार अपने अपने निकाय क्षेत्र में अपने स्तर पर हर वार्ड में समय समय पर साफ सफाई और सैनितीज़ेशन करने के सख्त निर्देश हुए है परन्तु नेर चौक नगर परिषद में कई सार्वजनिक स्थानों में गन्दगी के ढेर लगे है और जगह जगह कूड़ा दिखाई दे रहा है। नेर चौक नगर परिषद के रत्ती वार्ड के पाषर्द और करणी सेना के जिलाध्यक्ष रजनीश सोनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नेर चौक नप की असफल कार्यप्रणाली को लेकर लिखित में शिकायत लिखी है, जिनमे कोरोना सक्रमण के कारण लगे कर्फ़्यू में प्रदेश शहरी विकास विभाग के आये जरूरी आदेशों की अवेहलना बारे पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार ने सफाई व्यवस्था के संदर्भ में जो जरूरी आदेश शहरी निकयों को दिए है, उसको नेर चौक नप ठेंगा दिखा रही है। घर घर से कूड़ा उठाने की योजना नेर चौक में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है जिसमे गौर करे तो , लगभग सात लाख प्रति माह इस योजना पर खर्च किया जा रहा था परंतु नप नेर चौक क्षेत्र की आम जनता को इस योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा, उल्टा गन्दगी के ढेर लग जाने से कई सकर्मित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को की गई शिकायत में लिखा है कि जब शहरी नगर निकायों को शौचालय के सफाई कर्मचारियों, आम जनता को जरूरी मास्क, ग्लव्स, हैंड सैनीटाइजर उपलब्ध करवाने को कहा गया है परन्तु नेर चौक क्षेत्र में नप प्रशासन द्वारा ऐसा कुछ भी उपलब्ध नहीं करवाया गया है। मंडी नगर परिषद की तर्ज पर कोई विशेष बैठक भी नहीं बुलाई गई थी, हाल ही में मंडी नप के कर्मचारी स्थानीय जनता को घर बैठे राशन और सब्जियों की सेवा दे रहे है परन्तु नेर चौक नप के किसी भी पार्षद को कुछ भी नहीं बताया गया है और जनता के सामने नेर चौक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नाकामी खुलकर सामने आ गयी है।पार्षद रजनीश सोनी ने कहा कि कोरोना की बीमारी से बचाने के बजाय नेर चौक नप इसको गन्दगी के माध्यम से बढ़ावा दे रही है, उन्होंने कहा इस गन्दगी के कारण यदि भविष्य में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो इसमें नेर चौक नगर परिषद को ही दोषी ठहराना चाहिए।