Punjab E News:हरियाणा में लगातार कोरोना वायरस के बढ़ते मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। वहीं रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते 1879 नए मामले सामने आए हैं और 1588 कोरोना से ठीक भी हुए है। बता दें की सोमवार-मंगलवार को कुरुक्षेत्र में 2 , करनाल में 2, फरीदाबाद में 1, हिसार में 1 और कैथल जिले में 1 की मौत हुई। वहीं मंगलवार शाम तक प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 290299 हो गई है। इनमें से 277685 ठीक हो चुके थे, जबकि 3162 की मौत हो चुकी थी और 9452 का इलाज जारी था।