Chandigarh (punjab e news ) एक तरफ जहाँ आम आदमी पार्टी की हाईकमांड खैहरा धड़े को कमज़ोर करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है वही इसी बीच सुखपाल खैहरा ने केजरीवाल को झटका देते हुए एक और विधायक का समर्थन हासिल कर लिया है। गढ़शंकर से विधायक जय कृष्ण रोड़ी ने पंजाबियत का साथ देते हुए सुखपाल खैहरा का साथ देने का ऐलान किया है। सोमवार को चंडीगढ़ में रोड़ी खैहरा व् कँवर संधू के साथ मीडिया समक्ष पेश हुए। अब खैहरा के पास सात विधायकों समर्थन हो गया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक रोड़ी ने कहा की आम आदमी पार्टी के खिलाफ नहीं हैं। वह यहीं चाहते है की पंजाब की लीडरशिप को खुद फैसले लेने के अधिकार दिए जाएं। वही विधायक कँवर संधू ने बताया की बठिंडा कन्वेंशन में मौजूद नेताओं तथा हमारे संभावित समर्थन देने वाले नेताओं को दुर्गेश पाठक तथा भगवंत मान द्वारा बरगलाया जा रहा है।