New Delhi (punjab e news ) खैहरा को पदमुक्त करने के बाद आप सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल ने सियासी चाल चलते हुए अपने पूर्व सहयोगी लोक इंसाफ पार्टी के प्रमुख विधायक सिमरजीत बैंस पर हमला करते हुए उन्हें दलित विरोधी बताया है। हरपाल चीमा की बतौर नेता प्रतिपक्ष बनने पर केजरीवाल की निंदा तथा सुखपाल खैहरा का समर्थन करने पर बैंस इस हमले की लपेट में आए हैं। हमेशा की तरह सोशल मीडिया को हथियार बना कर अरविन्द केजरीवाल ने ट्वीट कर विधायक बैंस पर इल्ज़ाम लगाए है।
सियासी तरीके से घेरते हुए केजरीवाल ने विधायक हरपाल चीमा की नियुक्ति का बैंस द्वारा विरोध करने पर उन्हें दलित विरोधी बताया है। केजरीवाल ने बैंस को अपनी इस गलती की बाबत उन्हें पुरे दलित समाज से मुआफी मांगने को कहा है।