Jalandhar (punjab e news ) विधायक सिमरजीत बैंस व् बलविंदर बैंस की सुखपाल खैहरा से नजदीकी गठबंधन पर भारी पड़ गई है। दिल्ली में केजरीवाल एंड पार्टी द्वारा सिर्फ खैहरा ही नहीं बल्कि बैंस बंधुओ से भी पीछा छुड़ाने की योजना बनाई गई थी। नेता प्रतिपक्ष छीन जाने के बाद सिमरजीत बैंस द्वारा बगैर कोई क्षण गंवाए केजरीवाल तथा सिसोदिया को तानाशाह करार दे दिया गया। बैंस ने यारी निभाई। लेकिन केजरीवाल की मंडली इसे यारी नहीं बल्कि आम आदमी पार्टी तोड़ने वाला ग्रुप मानती है। भगवंत मान के इस्तीफ़े के बाद पंजाब की बची खुची पार्टी चलाने वाले बलबीर सिंह ने आरोप लगाया है की खैहरा बैंस भाईयों के साथ मिल कर अंदर ही अंदर पार्टी को तोड़ने का षड्यंत्र चला रहे थे।
बलबीर सिंह ने कहा की केजरीवाल ने बैंस भाईयों की पार्टी लोक इंसाफ पार्टी से गठबंधन कर उन्हें सीटें दी थी लेकिन मौकपरस्त बैंस ने दोस्त की पीठ पर छूरा घोंपा है।