Punjab E News:पंजाब के जालंधर जिले के थाना डिवीजन के अंतर्गत न्यू शीतल नगर में स्थित एक मकान में रहने वाले व्यक्ति पर अवैध शराब बेचने के आरोप लगे हैं। बता दें की Human Rights Protection Front के प्रधान राजीव शर्मा ने शिकायत दी थी कि उक्च व्यक्ति लड़कियों को तेजाब फेंकने का डर दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। इसी शिकायत के आधार पर कारवाई करते हुए पुलिस ने उक्त घर में छापेमारी कर वहां से बड़ी गिनती में तेजाब की बोतलें बरामद की है। दूसरी ओर आरोपी मौके से फरार हो गया जबकि पुलिस ने उसके रिश्तेदार को राउंडअप कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात आरोपी के पास 30 डिब्बे तेजाब की बोतलों के आए थे जिसमें से पुलिस ने 14 डिब्बे तेजाब की बोतलों को बरामद कर लिए है। बताया जा रहा है की आरोपी बोतलों पर टॉयलेट क्लीनर के लेबल लगाकर उसमें तेजाब अवैध रूप से बेचा करते थे।