Punjab E News (Nisha Panjalia):आज भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि है। इस मौके पर PM मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित पार्टी के कई अन्य नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी बीच कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने पार्टी के पूर्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर ट्वीटर पर बैनर पोस्ट किया। हालांकि कुछ देर बाद ही उन्होंने अपनी इस पोस्ट की डिलीट कर दिया।
बता दें की अधीर रंजन चौधरी ने एक ग्राफिक के जरिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की, जिस पर लिखा था, 'जब बड़ा पेड़ गिरता है तो घरती कांपती है।' बता दें कि, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने अपनी मां यानी पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हुए सिख विरोधी दंगे को लेकर यह बात कही थी। वहीं इस ट्वीट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया। वहीं इस मामले में सफाई देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा की इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है। विरोधी ताकतों द्वारा मेरे खिलाफ एक दुर्भावनापूर्ण प्रचार अभियान चलाया जाता है।