Punjab E News:तालिबान के खिलाफ एक बार फिर महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि वे बुर्का पहनने के लिए तैयार हैं, यदि उनकी बेटियों को तालिबानी शासन के तहत स्कूल भेजने की मंजूरी दी जाती है।मिली जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के पश्चिमी शहर हेरात में लगभग 50 के करीब महिलाएं सड़कों पर उतरीं और उन्होंने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने हाथों में स्कूल जाने की मांग करने वाली तख्तियों को लिया हुआ था। वहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए कहा की शिक्षा, काम और सुरक्षा प्राप्त करना हमारा अधिकार है।