Punjab E News:अफगानिस्तान में तालिबानी संकट के बीच Air India ने सोमवार को अपनी शिकागो-दिल्ली उड़ान का मार्ग बदलकर उसे United Arab Emirates में शारजाह की ओर मोड़ दिया गया। वहीं Air India ने कहा कि उसने अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश से बचने के लिए इस तरह का फैसला लिया है। बता दें की इससे पहले काबुल हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा था कि अफगानिस्तान का हवाई क्षेत्र नियंत्रण में नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि शिकागो-दिल्ली की उड़ान विमान में ईंधन भरवाने के लिए शारजाह में उतरेगी। इसके बाद उड़ान दिल्ली के लिए रवाना होगी और वह अब अफगान हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल नहीं करेगी।