New Delhi (punjab e news ) ऐसा नहीं है की सिर्फ आम आदमी पार्टी में ही घरेलु क्लेश चल रहा है.पंजाब में दस साल लगातार गठबंधन सरकार चलाने वाली अकाली दल और भाजपा में भी खटपट शुरू हो गई है। भाजपा ने राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन के पद के लिए अपने गठबंधन सहयोगी अकाली दल के दावे को ख़ारिज कर दिया है। अकाली दल ने सुखदेव सिंह ढींडसा और नरेश गुजराल को 2 सदस्यीय पैनल में किसी एक के नाम पर विचार करने का प्रस्ताव दिया था लेकिन इसको भाजपा ने ठुकरा दिया।
इसकी मंज़ूरी न मिलने के कारण अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने अकाली संसदीय समूह की एक मीटिंग बुलार्इ। सूत्रों मुताबिक अकाली दल राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन के चुनावों के लिए वोटों का बायकाट कर सकता है। अकाली दल के सांसद प्रेम सिंह चन्दूमाजरा ने इसकी पुष्टि की है कि पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए बैठक बुलार्इ गई है।