Jalandhar (punjab e news ) नकोदर से अकाली दल के विधायक गुरप्रताप वडाला जिला जालंधर देहाती अकाली दल के प्रधान बन गए हैं। पार्टी प्रधान सुखबीर बादल द्वारा उन्हें यह ज़िम्मेवारी सौंपी गई है। आपको बता दें गुरप्रताप वडाला के पिता व् अकाली दल के वरिष्ठ नेता कुलदीप वडाला का बाईट दिनों देहांत हो गया था। वडाला परिवार लम्बे समय से अकाली दल की सेवा कर रहा है। अपनी नियुक्ति पर वडाला ने पार्टी प्रधान का आभार जताया है। उनका कहना है की वह पार्टी के भरोसे पर खरा उतर कर जनता और पार्टी की सेवा करेंगे।