Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने रोड रेज मामले में पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बड़े आरोप लगाए है। नवजोत कौर सिद्धू ने ट्वीट कर कहा कि कैप्टन के सामने पीड़ित परिवार और सिद्धू के बीच समझौता हुआ था। परिवार ने यह भी माना था कि नवजोत ने उनके पिता को हाथ नहीं लगाया था। इसका जवाब कैप्टन हां या न में दें। उन्होंने सवाल किया कि क्या कैप्टन ने समझौते के हलफनामे पर हस्ताक्षर नहीं किए?
इसके साथ ही नवजोत कौर सिद्धू ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि हम में से प्रत्येक के अंदर एक आत्मा है जो सत्य को दर्शाती है, चाहे हम खुद को दुनिया के सामने पेश करने का प्रयास करें। छल, झूठ, बिना किसी दोष के आत्मा को चोट पहुंचाना बहुत बुरे कर्म की ओर ले जाता है। हम शक्तिशाली लोगों के कारण नहीं बल्कि अपने कर्मों और ईश्वर की इच्छा के कारण पीड़ित होते हैं।