Punjab E News:भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी को मजबूत करने का एक ओर संकेत देते हुए अमेरिकी नौसेना ने पहले 2 MH-60 R multi-role helicopters भारतीय नौसेना को सौंपे हैं। वहीं अब भारतीय नौसेना अमेरिकी सरकार से विदेशी सैन्य बिक्री के तहत Lockheed Martin द्वारा निर्मित ये 24 हेलीकॉप्टर खरीद रही है, जिनकी अनुमानित कीमत 2.4 अरब डॉलर है। सैन डिएगो के नौसैन्य हवाई स्टेशन नॉर्थ आइलैंड या NAS नॉर्थ आइलैंड में बीते शुक्रवार को हुए समारोह में अमेरिकी नौसेना से भारतीय नौसेना को औपचारिक तौर पर हेलीकॉप्टर सौंपे। बताया जा रहा है की अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू भी इसमें शामिल हुए। संधू ने कहा कि सभी मौसमों में काम करने वाले मल्टी रोल हेलीकॉप्टरों का बेड़े में शामिल होना भारत-अमेरिका द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण कदम है और उन्होंने ट्वीट कर कहा की भारत-अमेरिका की दोस्ती नयी ऊंचाइयां छू रही है।
दूसरी ओर राजदूत संधू ने कहा कि द्विपक्षीय रक्षा व्यापार पिछले कुछ वर्षों में 20 अरब डॉलर से अधिक तक फैल गया है। रक्षा व्यापार के अलावा भारत-अमेरिका रक्षा मंचों के सह-विकास पर भी साथ मिलकर काम कर रहे हैं। संधू ने हाल के समय में रक्षा क्षेत्र में भारत द्वारा उठाए सुधारात्मक कदमों का जिक्र किया जिससे विदेशी निवेशकों के लिए नए अवसर पैदा हो गए हैं। गौरतलब है की भारत सरकार ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump की ऐतिहासिक यात्रा से हफ्तों पहले फरवरी 2020 में हेलीकॉप्टरों की खरीद को भी मंजूरी दी थी।