Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब में Anti-Corruption एक्शन लाइन नंबर जब से जारी हुआ है, तब से आए दिन भ्रष्टाचार की परतें सबके सामने खुलनी शुरू हो गई है। हर रोज कोई न कोई नया मामला सामने आ रहा है। इसी दौरान लुधियाना से नाजायज माइनिंग की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार लुधियाना के गांव कूम कलां में नाजायज माइनिंग को लेकर कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही की शिकायत Anti-Corruption एक्शन लाइन नंबर पर आई थी, जिसके चलते 5 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। बता दें कि इस नाजायज माइनिंग पर MLA हरदीप मुंडिया के कहने पर कार्यवाही की गई है।
बताया जा रहा है की आम आदमी पार्टी के हलका साहनेवाल से विधायक हरदीप सिंह मुंडिया द्वारा थाना कूमकलां के अधीन आते गांव बलीएवाल में चल रही रेत की अवैध खड्ड पर 24 मार्च को छापेमारी करने के बाद थाना पुलिस ने उपमंडल अधिकारी मनीष बत्तरा के बयान पर 5 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर JCB और 3 टिप्पर कब्जे में लिए हैं। साथ ही थाना पुलिस ने बलीएवाल में गैर-कानूनी तरीके से माइनिंग करने के आरोप में गुरनाम सिंह के पुत्र करनैल सिंह गांव कूमकलां, गुरिंद्र सिंह पुत्र निर्मल सिंह गांव मियानी, अमनप्रीत सिंह पुत्र सर्बजीत सिंह गांव गाही भैणी, सतनाम सिंह पुत्र नत्था सिंह गांव कूमकलां, हरकीरत सिंह पुत्र हरजिंद्र सिंह निवासी दोभाआ बैणी, लुधियाना को नामजद कर गिरफ्तार कर,कार्यवाही शुरू कर दी है।