Punjab E News:हरियाणा में रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वी दुष्कर्म और पत्रकार की हत्या के दोष में सज़ा काट रहे डेरा सच्चा सौदा सिरसा के प्रमुख Gurmeet ram rahim को रणजीत सिंह हत्याकांड मामले में CBI की विशेष अदालत ram rahim सहित 5 आरोपियों को सजा सुनाई जा सकती है। इसके लिए CBI कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है। वहीं सुनवाई में बलात्कारी ram rahim रोहतक सुनारिया जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में हुए है, जबकि अन्य आरोपी कृष्णलाल, अवतार, जसवीर और सबदील प्रत्यक्ष रूप से CBI कोर्ट में पेश हुए।
बता दें की पंचकूला रंजीत हत्या मामले में सीबीआई कोर्ट में चल रही 3 दोषियों की बहस मुकम्मल हुई है। इसकी पुष्टि CBI वकील एच पी एस वर्मा ने की। वहीं आज की कार्रवाई के दौरान जसबीर, सबदिल और अवतार की वकील द्वारा भी बहस पूरी कर दी गई है। इसके साथ ही रंजीत हत्या मामले में CBI की विशेष अदालत 3 बजे तक सजा का एलान कर सकती है। दूसरी ओर पंचकूला स्थित हरियाणा की विशेष CBI कोर्ट की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इसके मद्देनजर पुलिस ने पंचकूला में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है । वहीं पंचकूला पुलिस द्वारा शहर में 17 पुलिस नाके लगाए गए हैं, जिसमें 700 जवानों की तैनाती की गई है।