कोलकाता - मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर तथा धोनी के बाद अब बंगाल टाइगर सौरव गांगुली के जीवन पर आधारित फिल्म बनने जा रही है। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का सब्सक्रिप्शन बेस्ड विडियो प्लैटफॉर्म ऑल्ट बालाजी, इस बायॉपिक को प्रड्यूस करने के लिए तैयार है।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म 'अ सेंचुरी इज नॉट इनफ' नामक किताब पर आधारित होगी जिसके को-ऑथर खुद सौरभ गांगुली हैं। गांगुली ने हाल ही में बालाजी के साथ चल रही बात को कंफर्म किया है। हालांकि, अभी यह पूरी तरह से फाइनल नहीं है।