Punjab E News:- इनोसैंट हाट्र्स में प्री-प्राइमरी विंग से लेकर इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीयूशा में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया। 'गोल्डन फील्ड्स और रिच हार्वेस्ट' थीम के अंतर्गत बहुत-सी ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक टीम द्वारा हार्वेस्ट फैस्टीवल, नववर्ष और खालसा पंथ की स्थापना का जश्न मनाने के लिए विद्यार्थियों ने पूरे उसाह से गतिविधियों में भाग लिया। नहें विद्यार्थियों ने 'पंजाब का गबरू तथा पंजाबी मुटियार' गतिविधि के अंतर्गत पंजाबी परिधान पहनकर अपनी तस्वीरों को विद्यालय की फेसबुक पेज पर सांझा किया। विद्यार्थियों ने पंजाब के गांवों में प्रयोग होने वाले 'प्रास' का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरें खिंचवाईं। इनोसैंट हाट्र्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में लोकगीत व पारपरिक गीतों के साथ नृय का मुकाबला करवाया गया। ऑनलाइन नृय प्रतियोगिता में कीर्ति व रीमा ने, गीत प्रतियोगिता में रिया तथा अमनदीप ने प्रथम स्थान हासिल किया। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप ऑफ इंस्टीयूशा में विद्यार्थियों ने भांगड़ा, गिद्दा, पारपरिक गीतों के मुकाबलों में भाग लिया। प्रतिभागियों के रंग-बिरंगे परिधानों और उनके द्वारा गाए गए लोकगीतों ने कार्यक्रम में उल्लास पैदा किया तथा समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन किया। बैसाखी के अवसर पर मैनेजमैंट के सदस्यों तथा फैकेल्टी सदस्यों ने विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। गतिविधि के विजेताओं को ई-सर्टीफिकेट प्रदान किए गए।