Hoshiarpur (punjab e news ) होशियारपुर से बड़ी खबर है। यहाँ स्तिथ बाल सुधार घर से चार बच्चे फरार हो गए। मिली जानकारी अनुसार चारो बच्चे बाथरूम की ग्रिल तोड़ कर भागने में कामयाब हो पाए हैं। चारों बच्चे विभिन्न केसों के अंदर सुधार घर में कैद थे। घटना की सुचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने बच्चों के संभावित ठिकानो पर छापेमारी शुरू कर दी है।