Punjab E News (Nisha Panjalia):पंजाब में राज्य की पारंपरिक पार्टियों को टक्कर देने को लिए संयुक्त समाज मोर्चा के CM बलबीर सिंह राजेवाल चुनाव लड़ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और अकाली दल समेत आम आदमी पार्टी पर सियासी वार करते हुए इन पार्टियों को पंजाब की तबाही के लिए बराबर का जिम्मेदार ठहराया है। वहीं समराला विधानसभा सीट से मोर्चा की ओर से चुनाव लड़ रहे राजेवाल ने शुक्रवार को समराला में अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने राज्य की राजनीतिक पार्टियों और उनके नेताओं पर रेत, बजरी, शराब, केबल और परिवहन सहित विभिन्न अवैध कारोबारों के जरिए सालाना 1 लाख करोड़ रुपए की लूट के बड़े आरोप लगाए हैं।
इसके साथ ही राजेवाल ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर पंजाब विरोधी एजेंडे पर काम करने का भी आरोप लगाया। सभी पार्टियों में टिकट बेचे जाने का आरोप लगाते हुए राजेवाल ने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करने वाले उम्मीदवारों से पंजाब के कल्याण की उम्मीद नहीं की जा सकती। इसलिए संयुक्त समाज मोर्चा ने पंजाब की राजनीति में फैली गंदगी को साफ करने की पहल की है।