Punjab E News:हरियाणा सरकार ने गुटखा-तंबाकू पर प्रतिबंध 1 साल के लिए और बढ़ा दिया गया है। हरियाणा सरकार ने प्रतिबंध की अवधि 1 साल और बढ़ाये जाने को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके चलते गुटखा और पान मसाला के निर्माण भंडारण और वितरण पर 1 साल तक के लिए पाबंदी रहेगी। बता दें की हरियाणा के खाद्य एवं औषधि विभाग ने इस आदेश को सभी जिलों के जिलाधिकारियों, पुलिस अधिकारियों को जारी कर दिया गया है।
दूसरी ओर देश में बीते साल जब कोरोना महामारी फैली थी,तो हरियाणा सरकार ने प्रदेश में पान, गुटखा आदि को बेचने पर रोक लगा दी गई। उस दौरान इस प्रतिबंध को आगामी 1 साल के लिए लागू किया गया था। फिलहाल इस समय हालात को देखते हुए हरियाणा सरकार ने इसे 1 साल और बढ़ाने का फैसला किया है।