Punjab E News:देश के सभी राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर का असर देखा जा रहा है। खासकर महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए बाध्य हो गई है। Night curfew और Weekend lockdown लगाने के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने प्रदेश में तमाम ठेके और बार बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। यही नहीं दिल्ली में भी कोरोना guidelines का पालन न करने वालों पर सख्ती बरतनी शुरू हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते आगामी आदेश तक स्कूल, कॉलेज और कोचिंग क्लासेज बंद करने के साथ ही सभी धार्मिक स्थल भी बंद रखने की घोषणा की है। सैलून, ब्यूटी पार्लर से लेकर थियेटर और सिनेमा हॉल तक भी पाबंदी तामील कर दी गई है। दूसरी ओर उद्धव सरकार ने रात के समय शराब के ठेके और बार को भी बंद रखने के आदेश दिए हैं। केवल शहर में ही नहीं, बल्कि गांवों में भी रात 10 बजे के बाद शराब की बिक्री नहीं होगी। सरकार के मुताबिक महाराष्ट्र में शराब के उत्पादन पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है। वहां पहले की तरह काम होता रहेगा, लेकिन कोरोना guidelines का गंभीरता से पालन सुनिश्चित कराना होगा।